टनकुप्पा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टनकुप्पा पंचायत की मखदुमपुर जनता राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक मृत्युंजय कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट का कारण स्कूल में झगड़ा के दौरान बीच-बचाव का प्रयास बताया गया है। घायल शिक्षक को पीएचसी टनकुप्पा में भर्ती किया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद एएनएमसीएच भेज दिया।
पुलिस ने मां-बेटे को हिरासत में लियाः पीड़ित शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने इस मामले में इंटरमीडिएट के एक छात्र और उसकी मां गुगल देवी सहित चार को नामजद अभियुक्त बनाया है। इसको लेकर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों मुख्य छात्र और मां गुगल देवी को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए मां-बेटे बोधगया थाना क्षेत्र के खैरा बारा गांव के निवासी है।
लाठी-डंडे से पीटकर किया घायलः घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में दो छात्र गुट झगड़ा कर रहे थे। एक पक्ष में इंटरमीडिएट की प्रेक्टिकल देना पहुंचा आरोपी था। पीड़ित शिक्षक दोनों गुट के बच्चे को समझाबुझाकर शांत करवा दिया।
इस बीच आरोपी छात्र ने अपनी मां व चार अन्य दोस्त को स्कूल कैंपस में बुला लिया और बीच-बचाव करने वाले शिक्षक को लाठी-डंडे से पीटकर
घायल कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने दोनों मुख्य नामजद अभियुक्त को स्कूल कैंपस से हिरासत में ले लिया।
Post a Comment