नियोजितों की कालबद्ध प्रोन्नति को लेकर मार्गदर्शन की मांग, शिक्षण संघ नाराज

नियोजितों की कालबद्ध प्रोन्नति को लेकर मार्गदर्शन की मांग, शिक्षण संघ नाराज

 समस्तीपुर . जिला शिक्षा विभाग का


स्थापना संभाग नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नत्ति देन को लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र लिखा है. पत्राचार में संघ की मांग का हवाला देते हुए प्रोन्नति दिए जाने को लेकर मार्गदर्शन की मांग की है. मार्गदर्शन के पत्र से शिक्षक संघ में नाराजगी देखने को मिल रही है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामचंद्र राय का कहना है कि विभिन्न जिला में स्थापना ने प्रोन्नति की कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र जारी कर दिया गया है. वहीं इस जिला में मार्गदर्शन के नाम पर टालमटोल किया



जा रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है. संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. बताते चलें कि प्रारंभिक शिक्षकों की यह वर्षों पुरानी मांग है. जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2020 के तहत नियोजित शिक्षकों को 12 वर्षों की सेवा के दौरान स्नातक कोटि में प्रोन्नति देने की बात थी. जिसके लिए हजारों शिक्षक मानक पैमाने मूल्यांकन (दक्षता जांच) पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होकर स्नातक कोटि से संबंधित वर्षों से लंबित कालबद्ध प्रोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस


प्रोन्नत्ति से बेसिक ग्रेड के प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन अपग्रेड होकर 2400 के ग्रेड पे के तहत मूल वेतन 33120/- हो जायेगा. इस वृद्धि से वंचित शिक्षकों के संघीय प्रतिनिधि लगातार अपनी आवाज को बुलंद करते रहे हैं. संघ के अनुसार विभागीय आदेश के बावजूद समस्तीपुर का शिक्षा विभाग अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. स्नातक कोटि एवं कालबद्ध प्रोन्नति पर निश्चित समय सीमा के अंदर विभाग यदि ठोस कदम नहीं उठाता है तो आगामी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान शिक्षकों को मुख्यमंत्री का घेराव करने की उनकी बाध्यता होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post