शिक्षक तबादला: सॉफ्टवेयर के ट्रायल के लिए जुटायी जा रही स्कूलवार रिक्तियां

शिक्षक तबादला: सॉफ्टवेयर के ट्रायल के लिए जुटायी जा रही स्कूलवार रिक्तियां

 विशेष आधार पर विशेषकर दूरी के आधार पर स्थानांतरण करने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया है. सॉफ्टवेयर के ट्रायल की कवायद तेजी पर है. दरअसल शिक्षा विभाग सॉफ्ट वेयर में रिक्तियां और उससे संबंधित दूसरे तथ्यों को फीड करने की दिशा में काम कर रहा है. दरअसल वह तबादले के लिए फुल प्रूफ तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से शिक्षकों की स्कूलवार रिक्तियां मांगी हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्कूलों में रिक्तियों की मुकम्मल जानकारी शिक्षा विभाग हासिल करने में जुटा है. एक-दो दिन में जिलों से रिक्तियां प्राप्त होने की संभावना है. इसके बाद रिक्तियों की जानकारी को सॉफ्टवेयर में अंतिम रूप से अपलोड किया जायेगा. उन्हीं रिक्तियों के हिसाब से बच गये तबादले किये जायेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी सॉफ्टवेयर के जरिये पूरी गोपनीयता



बरतते हुए तबादले की कार्यवाही की जायेगी. तबादले की कवायद की प्रक्रिया जिला स्तर पर डीइओ करेंगे. हालांकि उन्हें यह नहीं पता होगा कि जिस शिक्षक का वह स्थानांतरण कर रहे हैं, वह कौन है? जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के लिए रिक्तियों को हासिल करना चुनौतीपूर्ण बन गया है. दरअसल पिछले कुछ माह में शिक्षक रिटायर्ड हुए हैं. मरे भी हैं. बीपीएसएसी वन और टू में काफी संख्या में शिक्षकों ने नौकरी छोड़ी भी हैं. इस तरह की तमाम रिक्तियां मांगी जा रही हैं. अभी केवल कैंसर के आधार पर सिर्फ 35 शिक्षकों के तबादले किये गये हैं. अभी कैंसर के आधार पर ही बीपीएससी परीक्षा पास विद्यालय अध्यापकों, नियोजित शिक्षकों एवं अन्य के तबादले करने हैं. इसके बाद दूसरे चरण के तबादले किये जायेंगे. हाल ही में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कहा था कि दूरी के आधार पर मांगे गये तबादलों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post