शैक्षणिक कार्य के दौरान मोबाइल चलाने पर डीइओ ने शिक्षिका से किया शोकॉज

शैक्षणिक कार्य के दौरान मोबाइल चलाने पर डीइओ ने शिक्षिका से किया शोकॉज

 एक शिक्षिका द्वारा विद्यालय में मोबाइल के अधिक उपयोग पर डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शोकॉज किया है. मामला रघुनाथपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मियां के पोखरी का है. शिक्षिका आकांक्षा कुमारी सिंह बीपीएससी से नियुक्त हैं. इनके विरुद्ध प्रधानाध्यापक मुन्ना कुमार सिंह ने शिकायत की है. शिक्षिका के विरुद्ध डीइओ को दिये शिकायत पत्र में प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि आकस्मिक अवकाश को स्वीकृत करने के बाद भी पंजी में ह्वाइटनर लगाकर उपस्थिति दर्ज करती हैं. साथ



ही शिक्षिका द्वारा विद्यालय में पठन- पाठन का कार्य कम तथा मोबाइल अधिक चलाया जाता है. वहीं, विद्यालय में सो जाना तथा मना करने पर तरह-तरह के आरोप लगाकर केस में फंसाने की धमकी देना आम बात है. इसके बाद डीइओ ने कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. इधर डीइओ के निर्देश पर बीइओ द्वारा बुधवार को आरोपों की जांच की गयी, जहां बतौर सभी शिक्षकों ने एक स्वर में शिक्षिका के विरुद्ध शिकायत की. हालांकि आरोपित शिक्षिका अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की निष्पक्षता से जांच होने पर सभी गलत सिद्ध होंगे. इधर, डीइओ ने शिक्षिका को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post