रील बनाने से रोकने पर शिक्षक का फोड़ा सिर

रील बनाने से रोकने पर शिक्षक का फोड़ा सिर

 जागरण फतेहपुर (गया): विद्यालय में मोबाइल से रील बनाने से शिक्षक के मना करने पर छात्र और उसकी मां ने शिक्षक का सिर फोड़ दिया। घटना टनकुप्पा थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय मखदुमपुर की है। घायल शिक्षक मृत्युंजय कुमार विद्यालय में पीटी शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। घायल शिक्षक का पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया है।



बोधगया थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी छात्र प्लस टू का छात्र है। वह विद्यालय में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने आया था। इसी बीच छात्र परिसर में मोबाइल से रील बना रहा था, जिसे शिक्षक ने मना किया। इसी बात को लेकर शिक्षक एवं छात्र


के बीच विवाद हो गया। छात्र ने अपने घर पर फोन कर अपनी मां एवं अन्य स्वजन को बुला लिया। स्वजन के आने के बाद छात्र ने मुक्के से शिक्षक के सिर पर प्रहार कर दिया। छात्र दाहिने हाथ में कड़ा पहने था। उसी कड़ा से शिक्षक का सिर फट गया। इससे शिक्षक जमीन पर गिर गए। घटना को देखकर अन्य शिक्षक दौड़कर आए और शिक्षक मृत्युंजय कुमार को सम्हालते हुए पीएचसी में ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शिक्षकों ने इस घटना की निंदा की है। उधर, पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक से पूछताछ की। घायल शिक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी हुई।


थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर ली गई है। आरोपित छात्र की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post