प्रेम-प्रसंग में बीपीएससी शिक्षक शिक्षिका को लेकर विद्यालय से हो गया फरार
भरगामा बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक-शिक्षिका आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है। कई बार बीपीएससी से चयनित शिक्षक-शिक्षिका का पकड़वा ब्याह हो जाता है, तो कभी दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं। इतना ही नहीं नए शिक्षक-शिक्षिका का विद्यालय में रासलीला भी आए दिन सुनने को मिल जाता है। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और समाज का लोक लाज को ताक पर रखकर ये लोग अपने प्यार को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवार चरैया का है। जहां एक बीपीएससी शिक्षक का बीपीएससी शिक्षिका पर दिल आ गया और मैडम को लेकर फरार हो गए।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योतिष कुमार मिश्र ने जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है। विद्यालय के 11-12 के बीपीएससी शिक्षक एवं वन टू फाइव के बीपीएससी शिक्षिका बीते मंगलवार को विद्यालय में हस्ताक्षर बनाने के बाद से गायब है। उक्त दोनों शिक्षक के बीच कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा भी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। दोनों के मोबाइल पर संपर्क करने का अथक प्रयास किया लेकिन दोनों कोई अता पता नहीं चला। बीईओ सुषमा कुमारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment