शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज से आवेदन

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज से आवेदन

 पटना, वरीय संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे में रिक्रूटमेंट ऑफ मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 रिक्तियों पर बहाली होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से ऑनलाइन वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि छह फरवरी तक निर्धारित की गई है।



इसमें शिक्षकों, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर सहित कुल 16 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर (इकोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग), टीजीटी, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट/ट्रेनिंग,


जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्युजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर (फीमेल) (जूनियर स्कूल), लाइब्रेरी असिस्टेंट/स्कूल एवं लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट एवं मेटलर्जिस्ट) के पदों पर भर्ती होगी। सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post