जागरण संवाददाता, सासारामः रोहतास। जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे तीन नगर शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। नगर आयुक्त सह सचिव नगर नियोजन इकाई विजय कुमार पांडेय ने नगर नियोजन इकाई की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सेवा से पदमुक्त किए गए नगर शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय अमरी, सासाराम में पदस्थापित मुन्ना प्रसाद गुप्ता, प्रियंका कुमारी व प्राथमिक विद्यालय बदैयाबाग सासाराम में पदस्थापित पुष्पा कुमारी शामिल हैं। नगर आयुक्त सह सचिव नगर नियोजन इकाई ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया है। नगर शिक्षकों के द्वारा नियोजन इकाई को प्रस्तुत किए गए बीटेट 2011 के प्रमाण पत्र का सत्यापन किए जाने के क्रम में उसे फर्जी होने की बात कही गई है। जांच के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी होने के बाद नियोजन इकाई ने कार्रवाई शुरू की। निगरानी पदाधिकारी, विद्यालय
परीक्षा समिति के द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के आलोक में इन शिक्षकों को अपने बचाव करने का अवसर पर भी प्रदान किया गया था। विभागीय कार्रवाई के दौरान बचाव पक्ष युक्ति संगत नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रोहतास के द्वारा भी नियोजन रद करने की अनुशंसा नगर आयुक्त से की गई थी। विभागीय कार्रवाई पूर्ण होने के बाद संचालन पदाधिकारी सह उप नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम मैमून निशा ने नगर आयुक्त सह सचिव नगर नियोजन इकाई को अपना प्रतिवेदन देते हुए सेवा से बर्खास्त करने के लिए आयुक्त के पास अनुशंसा भेजी थी।
Post a Comment