फर्जी शिक्षिका के घर की हुई कुर्की

फर्जी शिक्षिका के घर की हुई कुर्की

 गढ़पुरा। मालीपुर पंचायत के मालीपुर वार्ड 5 निवासी विनोद पाठक की पत्नी चंदा कुमारी समेत पांच शिक्षकों पर फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला थाने में दर्ज किया गया था।


थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निगरानी विभाग द्वारा आरोपित चंदा कुमारी समेत पांच शिक्षकों के



विरुद्ध फर्जी सर्टिफिकेट होने का आरोप पत्र दाखिल करते हुए मुकदमा दायर किया गया था। इसमें चंदा कुमारी फरार चल रही थी। इसपर न्यायालय द्वारा कुर्की-जब्ती का आदेश दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को कुर्की जब्ती की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post