हाई स्कूल : चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग कल

हाई स्कूल : चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग कल

 अरवल, निज प्रतिनिधि। वर्ग 9 से 10 के शिक्षक नियुक्ति हेतु 30 जनवरी को परामर्श केंद्र में 81 अभ्यार्थियों का काउंसलिंग डीआरसीसी पिपरा बंगला में सुबह 9:00 से संध्या 5:00 बजे तक पांच सेमेस्टर में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी डीपीओ निरज कुमार ने दी।



उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए दो टेबल बनाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर 10-10 अभ्यर्थी का काउंसलिंग किया जाएगा। पहला सेमेस्टर 9:00 बजे से 10:30 बजे, दूसरा 10:30 से 12:00 बजे, तीसरा 12:00 से 1:30, चौथा 2:00 बजे से 3:30 तथा अंतिम सेमेस्टर 3:30 बजे से 5:00 तक किया जाएगा। उन्होंने बतायाकि 30 जनवरी को 81 अभ्यर्थी में अंग्रेजी के 15, हिंदी के 11, उर्दू के दो, संस्कृत के 07, विज्ञान के 17, गणित के 06, सामाजिक विज्ञान के 14, शारीरिक शिक्षा के एक, नृत्य के दो, ललित कला के दो, संगीत के एक एवं दिव्यांग तीन अभ्यर्थी का काउंसलिंग किया जाएगा। 


जबकि 4 फरवरी को उसी जगह पर उच्च माध्यमिकके 79 अभ्यर्थी का काउंसलिंग किया जाएगा। 79 अभ्यर्थियों में हिंदी के 10, उर्दू के तीन, संस्कृत के एक, अरबी के एक, इतिहास के 27, राजनीति शास्त्र के 10, भूगोल के तीन, अर्थशास्त्र के दो, समाज शास्त्र के तीन, मनोविज्ञान के 06, दर्शनशास्त्र के एक, गृह विज्ञान के एक, कंप्यूटर साइंस के दो, लेखाशास्त्र के एक, बिजनेस स्टडी के 3, संगीत के एक एवं उद्यमिता के 04 अभ्यर्थी का काउंसलिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को 103 को काउंसलिंग में आना था, जिसमें 18 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा एक अभ्यर्थी का ओटीपी जनरेट नहीं हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post