शिक्षकों की नहीं बनी हाजिरी
गुरुआ। प्रखंड में बुधवार को ई-शिक्षा
कोष एप्स नहीं खुलने की बजह से
सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षको की
उपस्थिति दर्ज नही हुई। इस बजह से
शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी। गुरुआ
प्रखंड के कई शिक्षकों ने बताया कि
तीन दिनों से ई-शिक्षा कोष एप्स नहीं
खुल रहा है। इस वजह से शिक्षकों की
उपस्थिति एप्स पर दर्ज नहीं हो रही है।
शिक्षकों ने बताया कि इसकी सूचना बीआरसी के कर्मियो को दे दी गई है। ज्ञात हो कि बुधवार के पहले सोमवार को भी ई-शिक्षा कोष एप्स काम नहीं कर रहा था। गुरुआ के बीपीएम रूपेश पांचाल ने बताया कि ई-शिक्षा कोष एप्स के काम नहीं करने की सूचना शिक्षकों से मिली है। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। तकनीकी खराबी को ठीक करा ली जाएगी।
Post a Comment