देर से आने वाले शिक्षक की होगी वेतन कटौती

देर से आने वाले शिक्षक की होगी वेतन कटौती

 जागरण संवाददाता, सासाराम

रोहतास। स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में मंगलवार से विद्यालय आधारित आकलन से संबंधित प्रशिक्षण शुरू होगा। इसे लेकर निदेशक एससीईआरटी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण की पूर्व संध्या पर ही डायट में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा लेना है, अन्यथा की स्थिति में अगले दिन प्रशिक्षण में 9:45 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन की कटौती होगी। इस एसबीए प्रशिक्षण में रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों के 11वीं व 12वीं कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले विद्यालय अध्यापक भाग लेंगे। डायट के प्राचार्य नीरज कुमार मौर्य के अनुसार प्रशिक्षण का यह चौथा बैच है। प्रशिक्षण का मुख्य ध्येय है कि 11वीं से 12वीं में अध्यापन कराने वाले विद्यालय अध्यापक जो स्कूल बेस्ड असेसमेंट में प्रतिभाग करने जा रहे हैं, पहले से ही जो आकलन और मूल्यांकन का सीसीई आधारित पैटर्न चला आ रहा था, उसे नए पैटर्न पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लागू करना है। वरीय व्याख्याता सह प्रशिक्षण प्रभारी डा. चंद्रप्रकाश मणि त्रिपाठी के अनुसार इस प्रशिक्षण में बायोमेट्रिक उपस्थिति से लेकर रात्रि आवासन तक एवं सुबह पीटी तथा योग सत्र संचालन में काफी सख्ती की जा रही है। किसी भी प्रकार की छूट प्रशिक्षु शिक्षक के लिए नहीं है। पूरी तन्मयता एवं संलग्नता के



साथ प्रशिक्षण को संचालित करना विभागीय प्रतिबद्धता है। मौके पर डायट के व्याख्याता संजय कुमार राय, मणिराज पांडेय, डा पूर्णिमा पांडेय, डा. ज्ञान प्रकाश तिवारी, अंजलि सिंह, अवध किशोर चौधरी, इफ्तेखार अहमद, अमित, मनोज, कोमल, अवधेश प्रसाद, अभिषेक तिवारी, नीतीश कुमार, सोनू, योगेंद्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post