बक्सर, हमारे संवाददाता। सक्षमता पास किए हुए शिक्षकों का नए योगदान की प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से योगदान करने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट की मांग की है
ताकि समय रहते शिक्षकों के योगदान के सभी दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। डीपीओ ने अपने भेजे पत्र में कहा है कि स्थानीय निकाय के वैसे शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्षों जो समक्षता (प्रथम) परीक्षा उत्तीर्ण है और सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण कर चुके है। उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापना पत्र व
गया है। वैसे शिक्षक जिन्होंने विद्यालयों में योगदान कर लिया है। उससे संबंधित दस्तावेज की प्रति संबंधित हेडमास्टर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करायेंगे। डीईओ कार्यालय से योगदान से संबंधित सभी रिपोर्ट व दस्तावेज को साफ्टवेयर पर अपलोड किया जाएगा। इस कार्य में बीईओ सहायता उपलब्ध करायेंगे। इस संबंध में डीपीओ ने बताया कि योगदान के पश्चात संबंधित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त होगा। इसके तहत राज्य सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं उन्हें प्राप्त होगी। पोर्टल पर अपलोड होते ही विभाग भी अवगत हो जाएगा कि कितने शिक्षकों ने योगदान कर लिया है।
Post a Comment