*शिक्षा विभाग में हुई महत्वपूर्ण बैठक*
*_सूत्र: एसीएस एस सिद्धार्थ ने अधिकारियों के साथ की बैठक_*
‣ *ACS* के सामने *ट्रांसफर सॉफ्टवेयर* का किया गया ट्रायल, जिसमें *विषय, रिक्तियां, स्कूल और जगह* का ट्रायल हुआ।
‣ कल *फाइनल रूप* से शाम तक पत्र जारी होने की संभावना है।
‣ *हेड टीचर और हेड मास्टर* की ज्वाइनिंग को लेकर भी चर्चा हुई।
‣ *जल्द पूरी प्रक्रिया* को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी।
*TRE 3 के पीजीटी के बचे 6 विषयों की अलग से काउंसिलिंग*
‣ फिलहाल *पीजीटी के बाकी विषयों* की तय तिथि पर काउंसिलिंग होगी।
‣ कोई भी *अभ्यर्थी एक से अधिक काउंसिलिंग* करा सकेंगे।
‣ इस बार काउंसिलिंग में *लॉक* नहीं किया जा रहा है।
‣ काउंसिलिंग के बाद *विभाग फैसला* लेगा।
Post a Comment