अतिथि शिक्षकों का रिजल्ट जल्द जारी होगा
बीपीएससी के अतिथि शिक्षकों का रिजल्ट जल्द जारी होगा। इसमें ज्यादा अभ्यर्थियों की संख्या नहीं है। छह विषयों का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा ताकि 21 जनवरी से शुरू होने वाली काउंसिलिंग में अभ्यर्थी भाग ले सके। इसमें रसायन शास्त्र में 273, गणित में 779, जन्तु विज्ञान के 625, अंग्रेजी के 972, वनस्पति विज्ञान के 566 और भौतिकी 441 चयनित अभ्यर्थियों का मामला लटक गया है। इन सभी को मिलाकर 3646 अभ्यर्थियों का रुका हुआ रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Post a Comment