पटना, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों की ओर से लगातार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का अनुरोध प्राप्त हो रहा है। आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि शिक्षा विभाग से प्राप्त अनुरोध एवं रिक्तियां उपलब्ध कराये जाने के बाद ही सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आयोग ने बताया कि सभी कक्षाओं का रिजल्ट और जिला आवंटन
जारी कर दिया गया है। सिर्फ उच्च माध्यमिक के छह विषयों का रिजल्ट रुका हुआ है। इसमें अतिथि शिक्षकों को वेटेज दिया जाना है। इसका रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसकी तैयार आयोग की ओर से की जा रही है। करीब साढ़े तीन हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट अतिथि शिक्षकों की वजह से रुका है। बिहार में अतिथि शिक्षकों की संख्या 492 के करीब है.
Post a Comment