7000 शिक्षकों का दो माह सेवेतन अटका
समस्तीपुर, निज संवाददाता। बिहार सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने हुए जिले के 7000 शिक्षकों का नया परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) नही जेनरेट होने व इनका जिला से अप्रूवल प्रक्रिया में पिछले जनवरी 2025 का नया वेतन अटका हुआ है। अगर इन सभी शिक्षकों का प्रॉन न अप्रूव्ड हो भी जाय तब भी मिल उनका वेतन फिलहाल फंसा ही रहेगा। वजह यह है कि सीएफएस 2.0 का नया वर्जन अभी भी पूरी तरह दुरूस्त नहीं हुआ है। जिसकी वजह से अन्य शिक्षकों का भी वेतन पहले से अटका हुआ है।
दोबारा प्रॉन जेनरेट कर अप्रूवल कराने के लिए ये विशिष्ट शिक्षक रोज शिक्षा भवन के डीपीओ स्थापना कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। कई शिक्षकों ने बताया कि इस कार्यालय के बाबू लोग उन्हें इस बारे में सही जानकारी नहीं देकर उन्हें बेवजह कार्यालय में चक्कर लगवाते हैं। इस बारे में डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने बताया कि सभी विशिष्ट शिक्षकों का पूर्व में प्रॉन न जेनरेट हुआ था। जिन्हें प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर रद्द कर दिया गया है।
अब उनसे दोबारा आवेदन संख्या के साथ प्रॉन नंबर जेनरेट करने को कहा गया है। यह काम तेजी से चल रहा है। विशिष्ट शिक्षकों द्वारा जेनरेट किएगए नए प्रॉन न को कई स्तरों पर चेक करने के बाद अप्रूवल किया जाता है। अप्रूवल के बाद भी आगे कई प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। जिसके बाद वेतन प्रक्रिया शुरू होती है। उनका कहना है कि दोबारा प्रॉन नंबर को अप्रूवल मिल जाने के बाद भी आगे भी तकनीकी बाधा है। कारण, सीएफएमएस 2.0 वर्जन अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है जिसके कारण वेतन विपत्र भुगतान में परेशानी जारी है।
Post a Comment