प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं से ग्रामीण युवकों द्वारा जबरन सरस्वती पूजा का चंदा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं में भारी आक्रोश है. शुक्रवार को विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अखिलेश कुमार वर्मा, अवलीन कुमार, मो तौकीर हुसैन, विनोद कुमार साह, हरिकिशोर कुमार, वीरेन्द्र कुमार, प्रियंवद कुकुमारी, धीरज कुमार, मीनाक्षी प्रियदर्शनी, सुनीता कुमारी, सौरभ आनंद, प्रीति कुमारी, संतोष, हीरा कुमारी आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही आवेदन की प्रतिलिपिबीडीओ, थानाध्यक्ष एवं पंचायत के मुखिया को भी दिया गया है.
दिए गए आवेदन में बताया गया कि शुक्रवार को 20-25 की संख्या में ग्रामीण नवयुवक विद्यालय परिसर में घुसकर शिक्षक शिक्षिकाओं से जबरन एक-एक हजार रुपये सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा मांगने लगे. नहीं देने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ गाली गलौज एवं धमकी दी गयी. हो- हल्का होने के कारण बच्चों के बीच भी भय का वातावरण कायम हो गया. भयभीत बच्चे घर चले गये. फलस्वरूप विद्यालय परिसर में भय का माहौल पैदा हो गया है. शिक्षकों ने अधिकारियों से जानमाल की सुरक्षा की मांग की है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन की प्रतिलिपि दी गयी है. जिसे देखते हुए विद्यालय के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. पुलिस बारिकी से नजर रखे हुए हैं.
Post a Comment