स्कूल का वीडियो वायरल, ग्रामीण आक्रोशित
सहरसा, नगर संवाददाता। सलखुआ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के स्कूल के शिक्षक व रसोइया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नही करता है।
वायरल वीडियो में ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की देर रात एक शिक्षक व रसोइया को स्कूल के कमरे में होने की सूचना मिली। जिसके बाद दर्जनों पुरुष और महिला ग्रामीण स्कूल पहुंच कमरे को घेर लिया। सलखुआथाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराते काफी मशक्कत के बाद दोनो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सलखुआ थाना ले आयी। ग्रामीणों ने शिक्षक पर कई संगीन आरोप लगाते पुलिस को उसे ग्रामीणों को सौंपने की जिद पर अड़े थे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर उसे वहां से निकाल कर पुलिस गाड़ी में बैठा कर थाना लाया। घटना आग की तरह आसपास के गांव में फैल गया।वहीं ग्रामीणों ने इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
घटना के बाद गांव में आक्रोश है। लोगों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवा दोनों को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। जिसका आवेदन मिला है। ग्रामीणों को कुछ और बात का पता चला। इसलिए सूचना मिलने पर पुलिस गई थी
Post a Comment