ट्रांसफर अपडेट 👉🏻👉🏻
*पहले चरण की स्क्रूटनी अगले हफ्ते होगी पूरी, इसी माह से होंगे शिक्षकों के तबादले*
https://whatsapp.com/channel/0029VaMqW6Q9sBI4bx27jf1k
संवाददाता, पटना
विशेष आधार पर शिक्षकों के तबादलों के लिए स्क्रूटनी की कवायद शुरू हो चुकी है. खास तौर पर कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के आवेदकों की स्क्रूटनी अगले हफ्ते मध्य तक पूरी हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद उनके तबादले की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. हालांकि इस मामले में तबादले के तकनीकी आदेश जिम्मेदार विशेष समिति को लेना है. सूत्रों का कहना है कि तबादले की प्रक्रिया इसी फरवरी में शुरू हो जायेगी, क्योंकि स्क्रूटनी की प्रक्रिया तेजी पर है. विभागीय शीर्ष अफसर इस पर सीधी नजर रखे हुए हैं. स्क्रूटनी पूरा एहतियात बरतते हुए तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है. स्क्रूटनी कवायद चरणवार होगी.
जानकारी के मुताबिक टीम की तरफ से स्क्रूटनी के बाद ही आवेदन संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पास भेजे जायेंगे. जिला शिक्षा अधिकारियों को सॉफ्टवेयर संचालन की ट्रेनिंग दे दी गयी है. इनको ही शिक्षकों के तबादले करने हैं. किस स्कूल में कितनी जगह हैं? इसकी जानकारी सॉफ्टवेयर में सिर्फ डीइओ को पता होगी, हालांकि डीइओ को यह पता नहीं होगा कि वह जिस शिक्षक को स्कूल आवंटित कर रहा है, वह शिक्षक कौन है. इस तरह तबादलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए तकनीकी स्तर पर इंतजाम किये गये हैं.
अधिक जानकारी के लिए आपके अपने चैनल से जुड़े👇
Post a Comment