बिल नहीं भेजे जाने पर रुका शिक्षकों का वेतन

बिल नहीं भेजे जाने पर रुका शिक्षकों का वेतन

 प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सिंधिया नगर पंचायत पदाधिकारी कार्यालय नहीं आने के कारण विगत महीने की नगर पंचायत सिंधिया के शिक्षकों का वेतन भुगतान की प्रक्रिया नहीं हो सका। इसके कारण नगर शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त है। नगर शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की जीओबी से भुगतान होने वाले नगर शिक्षकों का वेतन भुगतान को लेकर कार्य पालक पदाधिकारी को पूर्व-प्राप्ति रसीद भेजना होता है। 



प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संचिका 25 जनवरी को ही नगर पंचायत कार्यालय भेजी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रशिक्षण ले रहे है। इसके कारण यह का प्रभार पटोरी के कार्यपालक पदाधिकारी को मिला हुआ है। और प्रभारी कार्यपालक कार्यालय नहीं आ रहे है। उन्होंने बताया की प्रत्येक महीने के 25 तारीख को वेतन भुगतान के लिए जिला कार्यालय को बिल भेजना होता है। लेकिन 31 जनवरी तक भुगतान के लिए बिल प्रक्रिया पूरी कर जिला कार्यालय को नहीं भेजी गई है। इसके कारण दूर-दूर तक जनवरी महीना की वेतन भुगतान होने की संभावना नहीं दिख रहा है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 5 फरवरी तक वेतन भुगतान नहीं होने पर जिलाधिकारी व अपर मुख्य सचिव से कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध लिखित शिकायत दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post