जल्द होगी बंपर बहाली, भरे जायेंगे दो लाख से ज्यादा पद
राज्य में अगले कुछ महीनों में सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां होंगी. जल्द ही करीब दो लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. राज्य सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देने की है. सरकार के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों की संख्या मांगी है. कोशिश यह है कि अधिक से अधिक रिक्त पदों को भरा जाए. सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों का कहना है कि रोस्टर क्लियर करते हुए विभिन्न संवर्गों में करीब एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियों की सूची संबंधित आयोगों को भेज भी दी गयी हैं. इसमें सबसे अधिक रिक्तियां शिक्षा, स्वास्थ्य और गृह विभाग से संबंधित हैं. इसी प्रकार कॉलेज और विवि के शिक्षकों के 4,261 पदों को भरे जाने की जिम्मेदारी राज्य विवि सेवा आयोग को दी गयी है.
मुख्य सचिव के स्तर पर की जा रही है रिक्तियों को लेकर समीक्षा :
सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा लगातार विभिन्न विभागों में रिक्तियों की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे हैं. इसके तहत अराजपत्रित और राजपत्रित दोनों प्रकार के पदों पर रिक्तियों के प्रस्ताव विभागों से मांगे गये हैं.
Post a Comment