HT, HM, सक्षमता और TRE 3 की होगी री-काउंसिलिंग अपडेट

HT, HM, सक्षमता और TRE 3 की होगी री-काउंसिलिंग अपडेट

 🌼HT, HM, सक्षमता और TRE 3 की होगी री-काउंसिलिंग: शिक्षा विभाग आज शाम तक जारी कर सकता है शेड्यूल – 

🌼सबसे पहले HT (Head Teacher) और HM (Head Master) की री-काउंसिलिंग होगी।



🌼यह प्रक्रिया 11 से 16 फरवरी के बीच पूरी हो सकती है।


🌼BPSC के माध्यम से पोर्टल खोला जाएगा, इसके बाद सक्षमता 2 की री-काउंसिलिंग होगी, जिसके लिए BSEB पोर्टल खोलेगा।



🔰TRE 3 की री-काउंसिलिंग:


🌼20 फरवरी के बाद से TRE 3 की री-काउंसिलिंग शुरू हो सकती है।


🌼इसमें डाउटफुल और छूटे हुए कैंडिडेट्स को मौका मिलेगा, साथ ही जिनके दस्तावेज़ में त्रुटि थी, वे सही दस्तावेज़ अपलोड कर सकेंगे।


🌼BPSC सुधार के लिए पोर्टल खोलेगा, और 20 से 28 फरवरी तक री-काउंसिलिंग होगी।



इसके अलावा:


🌼20 फरवरी से पहले गेस्ट टीचर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा।


🌼PGT के 6 विषयों का जिला आवंटन कार्य पूरा किया जाएगा।


जिन अभ्यर्थियों को अब तक जिला आवंटन नहीं मिला है, उनका आवंटन भी 20 फरवरी तक संभव है।


Post a Comment

Previous Post Next Post