TRE-1 मे चयनित nios deled वाले ध्यान दीजिये
TRE-1 के तहत BPSC द्वारा प्रकाशित परीक्षाफल में अनुशंसित विद्यालय अध्यापक (वर्ग-1 से 5 तक) के लिए आवश्यक सूचना ।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पुनर्विचार याचिका (Review Petition) (C) ........./2024 [Diary No. (s) 4961/2024, in Civil Appeal No. 7873/2023 में दिनांक 10.12.2024 को पारित आदेश के द्वारा खुला एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा में 18 महीने का (In Service Training), डिप्लोमा (D.El.Ed) धारण करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता को मान्य किया गया है।
उक्त के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन संख्या-26/2023 (TRE-1) के आलोक में प्राथमिक विद्यालय (वर्ग 1 से 5) के विद्यालय अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित पूरक परीक्षाफल के अंतर्गत औपबंधिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के प्रशैक्षणिक पत्र का सत्यापन किया जाना है।
सभी योग्य अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.02.2025 को समय 10:00 पूर्वा० बजे डॉ० मदन मोहन झा स्मृति सभागार, शिक्षा विभाग, न्यू सचिवालय, विकास भवन, बेली रोड, पटना में ससमय निम्न दस्तावेजों के साथ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
1. अभ्यर्थी का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत एडमिड कार्ड की मूल प्रति।
2. बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-26/2023 के आलोक में प्रकाशित पूरक परीक्षाफल दिनांक 14.12.2023 के क्रम में जिला आवंटन संबंधी औपबंधिक सूची, जिसमें जिला का नाम, अभ्यर्थी का क्रम संख्या एवं रौल नं० का विवरण दर्ज है।
3. NIOS द्वारा निर्गत 18 माह का D.El.Ed प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ।
4. बिहार लोक सेवा आयोग के पोर्टल से डाउनलोड की गयी आधार कार्ड एवं अन्य शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति ।
5. आरक्षण कोटि का दावा करने वाले अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार से निर्गत जाति प्रमाण पत्र।
6. 18 माह का D.El.Ed प्रशिक्षण प्राप्त करने के समय NCTE के दिशानिर्देश के अनसार सेवा में होने से
संबंधित प्रमाण पत्र। (दिनांक 10.08.2017 को सेवा में रहने संबंधित विद्यालय प्रधान का प्रमाण पत्र)
7. अन्य कोई दस्तावेज जो, आवश्यक हो।
निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों का दावा भविष्य में स्वीकार नहीं किया जायेगा और न ही इस हेतु अन्य तिथि निर्धारित करने का अनुरोध को स्वीकार किया जायेगा।
उक्त सूचना state.bihar.gov.in/prdbihar पर भी देखी जा सकती है।
Post a Comment