TRE-3 सीटीईटी 82 अंक वालों को राहत, जल्द मिलेगी सहमति
✔ 82 अंक वाले अभ्यर्थी बाहर नहीं होंगे, एक से दो दिनों में विभाग से सहमति मिलने की संभावना।
✔ री-काउंसिलिंग के लिए जल्द खोला जाएगा पोर्टल, 21 फरवरी तक पोर्टल खुलने की उम्मीद।
✔ री-काउंसिलिंग इसी महीने शुरू हो सकती है, छूटे हुए जिला आवंटन को लेकर भी जल्द होगा फैसला।
✔ TRE-3 की ज्वाइनिंग और ज्वाइनिंग लेटर की तारीख अभी तय नहीं।
PGT जिला आवंटन और नियुक्ति प्रक्रिया
📌 PGT के 6 विषयों का जिला आवंटन 28 मार्च तक पूरा होगा।
📌 गेस्ट टीचर वेरिफिकेशन के बाद विभाग आयोग को पत्र भेजेगा।
📌 मार्च के पहले सप्ताह में सक्षमता-2 वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
🔹 पहले फेज की स्क्रूटनी जारी, 25 मार्च तक सॉफ्टवेयर से ट्रांसफर की पहली सूची जारी हो सकती है।
🔹 एचटी और एचएम की ज्वाइनिंग मार्च में होगी।
📢 अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का इंतजार करें।
https://whatsapp.com/channel/0029VaMqW6Q9sBI4bx27jf1k
━━━━✧❂✧━━━━
Post a Comment