आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक बनेंगे 1068 अध्यापक
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिक्षकों को देगा प्रशिक्षण
पटना, कार्यालय संवाददाता। राज्य के विभिन्न प्रखंडों के 1068 शिक्षक आपदा प्रबंधन के बारे में जानेंगे। आपदा के समय क्या करें, न करें, विभिन्न तरह की आपदाओं में कैसे प्रतिक्रिया करें, इन सब चीजों से अवगत होंगे। इन्हें मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर के तौर पर ये शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन्हें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। आठ प्रमंडल अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रखंडों से दो-दो शिक्षक (एक महिला और एक पुरुष) को इस प्रशिक्षण में शामिल होना होगा।
कुल 10 बैच में इन्हें दो दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्तर का यह प्रशिक्षण चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना में होगा। इसमें प्राधिकरण के लोग ट्रेनर के रूप में मौजूद रहेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई- एसएसए) को पत्र लिखकर अपने जिले से शिक्षकों का चयन करने को कहा है।
3 अप्रैल से शुरू होगा प्रशिक्षण
कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन अप्रैल से शुरू होगा और 27 मई तक चलेगा। मास्टर ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये शिक्षक अन्य को प्रशिक्षित करेंगे, जो राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी देंगे।
क्या है मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा
कार्यक्रम कार्यक्रम का उद्देश्य
विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को नियमित शिक्षण प्रक्रिया में शामिल कर बच्चों में आपदा प्रबंधन के गुर विकसित करना है। विद्यालय परिसर को आपदा जोखिमों (संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक) से सुरक्षित रखना है। बच्चों के माध्यम से राज्य में आपदाओं से सुरक्षा की संस्कृति विकसित करनी है
Post a Comment