कक्षा एक के लिए 15 तक चलेगा नामांकन पखवाड़ा
झाझा, नगर संवाददाता। कक्षा एक में नामांकन को लेकर 1 से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चलेगा। नए अकादमिक सत्र 2025-26 में सभी 6 वर्ष के बच्चों को निकट के प्राथमिक/प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा ने निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना के ज्ञापांक 7 विविध 03/2021/888 पटना दिनांक 26 मार्च 2025 के प्रसंग में यह निर्देश दिया है। डीएम ने लिखा है कि राज्य स्तर पर दिनांक 20 मार्च 2025 को आईसीडीएस के साथ
आयोजित समन्वय बैठक में निर्णय लिया गया कि नए अकादमिक सत्र 2025-26 में राज्य के सभी 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन निकट के प्राथमिक विद्यालय कक्षा एक में आवश्यक रूप से किया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस समन्वय के साथ कार्य करेंगे जिससे कि आंगनवाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चे जो या तो 6 वर्ष पूरा कर चुके हैं अथवा अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरे कर लेंगे, का नामांकन उनके पोषक क्षेत्र के प्राथमिक प्रारंभिक विद्यालयों में अवश्य कर लिया जाए
Post a Comment