जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक, 239 शिक्षकों का तबादला फिलहाल होल्ड

जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक, 239 शिक्षकों का तबादला फिलहाल होल्ड

 पटना जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक, 239 शिक्षकों का तबादला फिलहाल होल्ड


पटना जिले में पहले से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन होने के कारण 239 शिक्षक, जिन्होंने पटना चॉइस को पत्नी के पोस्टिंग के आधार पर प्राथमिकता दी थी, उनका ट्रांसफर फिलहाल होल्ड रखा गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे आवेदनों पर बाद में विचार किया जाएगा।



ट्रांसफर हुए कुल 2151 पुरुष शिक्षक और पहले राउंड के 10,225 शिक्षकों का स्कूल आवंटन 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया जाएगा।


इन सभी शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर विभाग द्वारा दिए गए दोनों शपथ पत्र अपलोड करने होंगे। यदि शिक्षक शपथ पत्र अपलोड नहीं करते हैं, तो उनका स्कूल आवंटित नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post