आज 30 मार्च का दिन विशेष है. आज रविवार का दिन इन राशियों के लिए लकी रहने वाला है, एस्ट्रोलॉजर से जानें लकी राशियां
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले अपने खर्चों को कम करने का प्रयास करें. जॉब करते हैं को असफलता हाथ लग सकती है. फैमली में छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें. लव पार्टनर से आज किसी बात को लेकर झूठ बोल सकते हैं. सोशल लेवल पर राजनीति से दूरी बनाकर रखें.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले अपने कर्तव्यों को पहचान कर उनको पूरा करें. खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं. बिजनेस में इनकम में इजाफा हो सकता है. लव और शादीशुदा लाइफ में कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा. किसी खास के साथ ट्रैवल की प्लैनिंग में बदलाव हो सकता है.
मिथुन राशि वालो के खिलाफ कोई राजनीति कर सकता है. सोशल लेवल पर आप अपनी काबिलियत से अच्छा खासा मुकाम हासिल करेंगे. स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.आप किसी भी काम के लिए अति आत्मविश्वास न दिखाएं, छोटा सा काम भी गंभीर चुनौतियां दे सकता है.
कर्क राशि वालों का अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. हेल्थ को लेकर परेशान हो सकते हैं. संडे के दिन लव लाइफ में आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे. सोशल लेवल पर आप अपने कार्य पर मन लगा पाएंगे करेंगे.संतान के करियर संबंधी मामलों को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ सकती है, आज के दिन काफी व्यस्त रहने वाले है.
सिंह राशि वालों के घर से जुड़े मामलों में समस्या आ सकती है. वर्कप्लेस पर प्रमोशन ना होने से टेंशन हो सकती है. लव पार्टनर के साथ शब्दों का प्रयोग सही से करें. बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को लेनदेन के मामले में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करने से बचना है.
कन्या राशि वालों के बिजनेस के मामले में तेजी आएगी. बिजनेस में किसी भी तरह की डील करते समय लीगल सलहा जरुर लें. ट्रैवल की प्लैनिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सोशल वेल पर आपकी चर्चा हो सकती है।
तुला राशि वालों को शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा. स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट को समय पर पूरा कर पाएंगे. हेल्थ में सुधार होगा. लव पार्टनर के साथ गलतफैहमी दूर होगी. संडे के दिन परिवार के साथ बाहर जा सकते हैं.युवा वर्ग जीवन शैली में बड़ा परिवर्तन लाएंगे, सोने जागने और खान-पान सहित अन्य बहुत सी बातों में बदलाव करेंगे.
वृश्चिक राशि वालों को संतान का सुख मिलेगा. लव पार्टनर का साथ आपको हर कदम पर मिलेगा.आपके हाथ में कुछ मौसी या बहन को उपहार लाकर दें उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें. सोशल लेवल पर सम्मान मिलेगा. मुश्किल में परिवार का सहारा बनें.
धनु राशि वालों को मां की हेल्थ का ख्याल रखने की जरुरत है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ विवाद ना करें. ग्रहों की स्थिति के कारण बिजनेस में बदलाव ना करें. कार्य को भलीभांति न समझना एवं सदैव सपने देखते रहना भविष्य में आपके लिए हानिकारक साबित होगा. हेल्थ को अच्छा बनाने के लिए ध्यान करें.
मकर राशि वालों को रिश्तेदारों से मदद मिलेगी.लव और शादीशुदा लाइफ में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी. फैमली में हो रहे विवाद में आपकी एंट्री ही उसे सुलझा पाएगी.आप पुरानी गलतियों से कुछ सीखने का प्रयास करें, जो गलती कर चुके हैं उसे दोहराने से बचें.
कुंभ राशि वाले आज पुण्यकर्म करें. बिजनेस में मुनाफा हाथ लगेगा. फैमली में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सोशल लाइफ में बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे.आपकी आत्मशक्ति में वृद्धि होगी, जिस कारण व सभी कार्यों को करने में सफल होंगे.
मीन राशि वालों का आत्म-सम्मान बढ़ेगा. जॉब करने वालों को राहत मिलेगी. लव और शादीशुदा लाइफ में शांति बनी रहेगी. सेहत पर जरुर ध्यान दें. व्यापार के कार्य प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विचार करें, यह बदलाव व्यापार का विस्तार करने में सहायक होगा. स्टूडेंट्स के लिए कुछ नया करने के लिए यह समय बेहतर है.
Post a Comment