तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षक हो चुके है हताश और निराश
हाजीपुर | नव वर्ष जहां एक ओर सूबे के एक लाख सतासी हजार शिक्षकों के घर खुशियां लेकर आया था, वहीं ईद आते आते शिक्षकों के चेहरे पर हताशा और निराशा छाने लगी है। तीन महीने पूरे होने को है लेकिन अभी तक विभिन्न प्रकार के अड़चनों के कारण शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है।
एक लंबे संघर्ष के बाद स्थानीय निकाय के शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त किए थे, लेकिन उन्हें राज्यकर्मी का वेतन कब मिलेगा इसकी जानकारी शायद ही किसी को हो। शिक्षा विभाग के स्तर से पत्र निर्गत कर वेतन भुगतान का आदेश तो दिया जा रहा है, किंतु जिस गति से कार्य किया जाता है और जिस प्रकार से स्थानीय स्तर के पदाधिकारी उच्चाधिकारियों के पत्र को तवज्जो देते हैं।
Post a Comment