विधानसभा में विधायकों ने शिक्षकों की जगह कर दी अलग ही डिमांड, क्या पूरा करेगी नीतीश सरकार?

विधानसभा में विधायकों ने शिक्षकों की जगह कर दी अलग ही डिमांड, क्या पूरा करेगी नीतीश सरकार?

 पटना। एक समय था जब विधानसभा में शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्न इस अंदाज से उठाए जाते थे कि विद्यालय में दो ही शिक्षक हैं और छात्र अधिक। इस विषय के शिक्षक नहीं हैं। शिक्षक आ ही नहीं रहे। पर इस बार विधानसभा में जब शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्न आए तो ट्रेंड बदला हुआ था।



शिक्षकों की मांग से अधिक इस बार स्कूलों में वर्ग कक्ष बढ़ाने का मसला खूब उठा। यहां तक कि विद्यालय की चहारदीवारी कराने की मांग भी विधायकों ने की। सभी इलाके से इस तरह की मांग विधानसभा में पहुंची।

विधानसभा में उठे स्कूल भवन से जुड़े ये मुद्दे

पूर्वी चंपारण के पिपरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा कि उनके इलाके में तेतरिया प्रखंड के लहलादपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो, पांच और दस में विद्यालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायत और पंचायत समिति ने प्रस्ताव किया हुआ है। प्रस्ताव के बाद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायक ने यह मांग रखी कि कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के मधुरा गांव में जमा दो विद्यालयों का नया भवन एक वर्ष से बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक उसे हस्तांतरित नहीं किया गया है। इस वजह से पठन-पाठन में परेशानी हो रही।

सिवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा कि हसनपुरा प्रखंड के नए प्राथमिक विद्यालय, तिलौता रसूलपुर का अपना भवन नहीं है। इस कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होती है।

औराई विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा कि औराई प्रखंड स्थित बुनियादी विद्यालय वसुआ व प्रखंड कटरा का बुनियादी विद्यालय लखनपुरा भवनहीन है। एक भी कमरा नहीं है, जबकि एक विद्यालय में 300 व एक जगह 375 विद्यार्थी पढ़ रहे।

कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने अपने इलाके के एक कॉलेज में पीजी की पढ़ाई आरंभ किए जाने की मांग की। केवटी के विधायक ने यह जानकारी दी कि केवटी प्रखंड के शेखपुर दानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया का भवन नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई वट वृक्ष के नीचे हो रही।



चिरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कहा कि पताही प्रखंड के अंतर्गत श्याम सुंदर पाठक जमा दो हाई स्कूल बखरी में पर्याप्त भवन नहीं है। चहारदीवारी का भी निर्माण नहीं हुआ है। रफीगंज के विधायक ने भी विद्यालय भवन निर्माण से जुड़े प्रश्न को उठाया।

किशनगंज के विधायक ने पोठिया प्रखंड के भेलगागाठी में विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण का मसला रखा। बेलहर के विधायक ने तेलिया कुमारी पंचायत में धनियारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के भवन नहीं होने की जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post