Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षकों से जुड़ीं कोई न कोई खबर निकलकर हर दिन सामने आती ही रहती है। ऐसे में अब एक ताजा मामला गया से सामने आया है। जहां स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराने के विवाद में प्रभारी हेडमास्टर और असिटेंट टीचर को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद इसको लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म हो गया है।
दरअसल, उर्दू में प्रार्थना को लेकर जमकर विवाद और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गया जिले के कोंच प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय जमालपुर की प्रभारी हेडमास्टर साहिबा खातून एवं असिटेंट टीचर अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों शिक्षकों पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोंच अजय कुमार रमन और आंती थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
बताया जा रहा है कि , जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश ने यह आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दोनों शिक्षकों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है। इस कारण दोनों को निलंबित किया है। जबकि उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व दोनों आरोपित शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित किया गया था।
आपको बताते चलें कि, प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा हिंदी भाषी विद्यालय में उर्दू में प्रार्थना कराने का वीडियो सहायक शिक्षक ने बनाया था। इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक के समर्थकों ने विद्यालय परिसर में सहायक शिक्षक की पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद सहायक शिक्षक ने आंती थाने में नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाया था।
Post a Comment