छेड़खानी के आरोपित एचएम को भेजा जेल

छेड़खानी के आरोपित एचएम को भेजा जेल

 छेड़खानी के आरोपित एचएम को भेजा जेल

समस्तीपुर, निप्र। राजकीयकृत मध्य विद्यालय बहादुरपुर के हेडमास्टर पर नगर थाने की पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी हेडमास्टर पवन पासवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने कहा है कि विभाग की ओर से आरोपित शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है। इधर मंगलवार को पूरे दिन थाना परिसर में लोगों की भीड़ जमी रही। सोमवार की शाम स्कूल में छुट्टी के बाद एचएम ने पांचवीं की एक छात्रा को रोक लिया था। एचएम पर छात्रा को बैड टच करने का आरोप था। इसका वीडियो भी वायरलहुआ। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।



# परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा

 # हेडमास्टर को बंधक बना कर दी पिटाई

वहीं हेडमास्टर को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने हेडमास्टर को आक्रोशित लोगों के चंगुल से निकालकर थाना लाया था। नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर पवन पासवान के विरुद्ध पीड़िता की बुआ ने आवेदन दिया है। वहीं आरोपी हेडमास्टर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post