वर्गकक्ष में मोबाइल चलाने वाले शिक्षक नपेंगे
बेगूसराय। वर्गकक्ष में मोबाइल चलाने वाले शिक्षक नपेंगे। बेगूसराय सदर के बीईओ ने एक आदेश में कहा है कि शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के बाद विद्यालय के एचएम के पास मोबाइल जमा करेंगे। प्रस्थान करने से दस मिनट पहले शिक्षक को मोबाइल सुपुर्द किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में यदि किसी शिक्षक के हाथ में मोबाइल देखा गया तो कार्रवाई होगी। कहा कि ई शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करने में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर उस दिन की वेतन कटौती की जाएगी। साथ ही, अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
Post a Comment