अवर सचिव करेंगे जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण

अवर सचिव करेंगे जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण

 अवर सचिव सियाराम प्रसाद केसरी करेंगे जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण सौंपी गयी जिम्मेवारी


शिक्षा विभाग ने राज्य मुख्यालय के अधिकारियों के बीच जिलों का आवंटन कर दिया है. इन्हें तीन महीने अर्थात अप्रैल से जून तक स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्राधिकृत अधिकारी जिन विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे, उसका चयन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव करेंगे. सभी निरीक्षी पदाधिकारी को निरीक्षण की पूरी गोपनीयता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग के मुख्यालय में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा, बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के बीच एक अप्रैल 2025 से अगले तीन महीने के लिए विद्यालय निरीक्षण को लेकर जिला आवंटित किया है. स्पष्ट किया है कि यदि किसी कारणवश संबंधित पदाधिकारी निरीक्षण नहीं कर पाते हैं, तो वे इसकी सूचना अपर मुख्य सचिव कार्यालय के नोडल पदाधिकारी अनिल की वैशाली, बीसीइआइडीसी के प्रबंध



कुमार, विशेष सचिव सह निदेशक जन शिक्षा को देंगे. अपर मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा किसी अन्य तिथि को निरीक्षण के लिए उन्हें अन्य विद्यालय आवंटित किया जाएगा. दरभंगा जिला के लिए शिक्षा विभाग के अवर सचिव सियाराम प्रसाद केसरी को प्राधिकृत किया गया है. प्रमंडल के मधुबनी जिले के लिए प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक उर्मिला कुमारी एवं समस्तीपुर के लिए संयुक्त सचिव शाहजहां प्राधिकृत किए गए हैं.


संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्रा को सीतामही की जिम्मेदारीः शिक्षा सचिव अजय यादव को भोजपुर एवं सीइआरटी निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज के स्कूलों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को मुजफ्फरपुर, निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी






निदेशक नवदीप शुक्ला को जहानाबाद, शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को सारण, विशेष सचिव सुनील कुमार को अरवल, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्रा को सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव संजू कुमारी को भागलपुर, उपनिदेशक प्रशासन जावेद अहसन अंसारी को बेगूसराय, कार्य पदाधिकारी विनीता को पटना, उप सचिव अजीत शरण की नवादा, उप सचिव अमित कुमार पुष्पक को मधेपुरा का दायित्य दिया गया है. विशेष कार्य पदाधिकारी सुषमा कुमारी को गया, माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिंद्र कुमार को बक्सर, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सीवान, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक नसीम अहमद को लखीसराय, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह


को शिवहर, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुल सलाम अंसारी को पश्चिम चंपारण, उपनिदेशक नीरज कुमार को शेखपुरा, प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक नरेंद्र कुमार को कटिहार, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दिवेश कुमार चौधरी को किशनगंज, अवर सचिव वाल्मीकि कुमार को नालंदा, अवर सचिव अजीत कुमार सिंह को रोहतास, अवर सचिव उपेंद्र कुमार को जमुई का प्रभार दिया गया है.


अवर सचिव विनोद कुमार पांडे को अररिया, उप सचिव अजय सतीश को सुपौल, अवर सचिव ललन मंडल को कैमूर, जन शिक्षा के सहायक निदेशक प्रिया भारती को प्रिया भारती को औरंगाबाद, अवकाश रक्षित अधिकारी आभा रानी को मुंगेर, माध्यमिक शिक्षा में संविदा पर नियोजित शिवनाथ प्रसाद को खगड़िया, मध्यान्ह भोजन योजना के रूपेंद्र कुमार सिंह को सहरसा, मध्यान्ह भोजन योजना के बालेश्वर प्रसाद यादव को पूर्णिया तथा योजना एवं अनुसरण के सहायक निदेशक मिहिर झा को बांका की जिम्मेदारी सौंप गयी है.


मधुबनी के स्कूलों का निरीक्षण करेंगी प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक उर्मिला कुमारी


• समस्तीपुर के लिए संयुक्त सचिव शाहजहाँ किये गये प्राधिकृत


तीन माह के लिये स्कूलों के निरीक्षण की मिली जिम्मेदारी


निरीक्षण की गोपनीयता बनाए रखने को लेकर सख्त निर्देश


अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्धारित विद्यालयों का ही निरीक्षण का है आदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post