विद्यालय सहायक-परिचारी के लिए नई नियमावली तैयार

विद्यालय सहायक-परिचारी के लिए नई नियमावली तैयार

 विद्यालय सहायक-परिचारी के लिए नई नियमावली तैयार

नियुक्ति के लिए आवेदन जिले में ही लिये जाएंगे 

शिक्षकों के आश्रितों की होनी है नियुक्ति

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति की नियमावली शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है। सेवा काल में जिन शिक्षकों का निधन हो गया है, इनके निकटतम आश्रितों को इन पदों पर नियुक्ति की जानी है। वित्त विभाग को नियमावली का प्रारूप प्रस्ताव सहमति के लिए भेजा गया है। वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद नियुक्ति की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।



लंबे समय से अनुकंपा पर नियुक्ति का इंतजार हो रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार, विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन संबंधित जिले में  ही

लिये जाएंगे। इसके लिए जिलास्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। कमेटी ही विद्यालय सहायकों और विद्यालय परिचारियों का चयन करेगी।


राज्य के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक विद्यालयों में करीब 7500 पदों पर इनकी नियुक्ति होनी है। इन पदों को लेकर जिलों से विभाग ने रिपोर्ट प्राप्त कर ली है 

Post a Comment

Previous Post Next Post