BPSC TRE 3.0 डाउटफुल अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें।

BPSC TRE 3.0 डाउटफुल अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें।

 *✴️BPSC TRE 3.0 डाउटफुल अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें।* 


     


👉 **सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग वाले दिन नियत समय से आधा घंटे पूर्व सभी वांछित डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंच जा* एं।


👉 *वाटरमार्क वाला सभी डॉक्यूमेंट के साथ साथ सभी ओरिजिन मार्कशीट और सर्टिफिकेट एवं दोनों के छायाप्रति के साथ साथ एडमिट कार्ड को एक ही फाइल में बना कर दीजिएगा।** 



👉 *सभी पर self attested कर देना है।* 



👉 *वेरिफिकेशन के दौरान आपका अपलोड किए हुए डॉक्यूमेंट्स* का *ही ओरिजिनल कॉपी  देखा जाएगा।* 


 *लेकिन सहूलियत के लिए आप सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट दो दो फाइल में  तैयार रखें।* 



👉 *मान लीजिए कोई अभ्यर्थी PRT(1-5) और 6 to 8 दोनों में फॉर्म भरे थे लेकिन उनका रिजल्ट PRT में ही हुआ तो वो लोग PRT वाले में जो क्वालिफिकेशन दिए थे उसके अनुसार ही डॉक्यूमेंट फाइल में दीजिए और साथ ही सारा ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ* में *रखिए दिखाने के लिए।* 



👉 *पासबुक का फोटो कॉपी या कैंसल्ड चेक भी आप लोग रख लीजिएगा किसी किसी डिस्ट्रिक में लगेगा* 


 *इस मैसेज को सभी अभ्यर्थियों के साथ शेयर करें ताकि वे किसी अनावश्यक परेशानी से बच सकें।* 


 *धन्यवाद*

Post a Comment

Previous Post Next Post