बुरे फंसे राइफल लहराने वाले गुरुजी, BPSC महिला शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान, जानें

बुरे फंसे राइफल लहराने वाले गुरुजी, BPSC महिला शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान, जानें

 बुरे फंसे राइफल लहराने वाले गुरुजी, BPSC महिला शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान, जानें

Bihar Teacher News: सोशल मीडिया पर राइफल के साथ फोटो अपलोड करने के कारण भरगामा के प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक कौशल कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस मामले में शिक्षक के खिलाफ प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की है।

हाइलाइट्स

शिक्षक के खिलाफ पुलिस की जांच शुरू

बीपीएससी महिला शिक्षक की शिकायत

हाथ में राइफल लेकर पावर का प्रदर्शन



अररिया: सोशल मीडिया पर राइफल के साथ फोटो डालना एक गुरुजी को महंगा पड़ गया। भरगामा के एक स्कूल के शिक्षक कौशल कुमार की राइफल के साथ फोटो वायरल हो गई। पूर्णिया रेंज के डीआईजी ने इस पर ध्यान दिया और जांच के आदेश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, उसी शिक्षक पर एक महिला शिक्षिका ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षक कौशल कुमार ने सफाई देते हुए कहा है कि ये तस्वीर पुरानी है और उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है।


बुरे फंसे शिक्षक

भरगामा के प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक कौशल कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी राइफल के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने एसपी अंजनी कुमार को जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। भरगामा थाना पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। कौशल कुमार उसी स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर हैं।


शिक्षक की सफाई

दिलचस्प बात ये है कि इसी शिक्षक के खिलाफ स्कूल की एक बीपीएससी शिक्षिका ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि शिक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों और पुलिस से की थी। यह शिकायत दस दिन पहले की गई थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने फोटो वायरल होने के बाद खुद इस मामले पर ध्यान दिया। उन्होंने एसपी अंजनी कुमार को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


पुलिस ने लिया एक्शन

शिक्षक कौशल कुमार का कहना है कि सरकारी नौकरी में आने से पहले वे पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के पीए थे। उन्होंने कहा कि हथियार वाली उनकी यह तस्वीर पुरानी है। उन्होंने आगे कहा कि ये तस्वीर उसी समय की है, लेकिन किसी ने साजिश के तहत अब उनकी उस तस्वीर को वायरल कर उन्हें फंसाने का प्रयास किया है। कौशल कुमार पहले भी विवादों में रहे हैं। इससे पहले, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, भरगामा की एक बीपीएससी शिक्षिका ने 18 मार्च को भरगामा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस बारे में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post