HM,HT, TRE3 के संबंध में शिक्षा विभाग अपडेट

HM,HT, TRE3 के संबंध में शिक्षा विभाग अपडेट

 शिक्षा विभाग अपडेट



1. आदरणीय मुख्यमंत्री जी के विशेष दखल के कारण TRE4 होगी। पर अभी वर्तमान में सभी नियुक्ति के बाद, रिक्तियों के आधार पर। ये शायद अंतिम बहाली होगी।


2. HM और HT को 100% गृह जिला देने की सहमति। 18 मार्च को फाइनल कॉउंसलिंग है, उसके एक सप्ताह के अंदर जिला अलॉट कर दिया जाएगा। मूल वेतन 38000 और 42000 लगभग कन्फर्म। अंतिम मीटिंग के बाद पब्लिक में जारी होगा, या बाद में मुख्यमंत्रीजी घोषणा करेंगें।


3. BEO की बहाली डिपार्टमेंटल लेने पर जोर। वर्तमान में कार्यरत शिक्षक कर सकेंगे आवेदन अगर वो स्नातक हैं चाहे वो कोई भी संवर्ग और प्रशिक्षण किये हो। अनुभव कितना हो, इस बात पर मंथन।


परीक्षा 3 चरणों मे लेने पर भी मंथन। pt, mains और इंटरव्यू। अभी जो वेतन है उससे छेड़छाड़ नही।


4. 31 मार्च तक मैक्सिमम लोगो का ट्रांसफर होगा, जिन्होंने आवेदन किया है।


5. नई ट्रांसफर नीति पर काम जारी है। सभी सक्षमता के तुरंत बाद सभी विशिष्ट शिक्षकों का ट्रांसफर। 


6. आगे इस बात पर जोर की विद्यालय में एक अनुपात में सभी संवर्ग के शिक्षक का पदस्थापना हो।


7. स्थानीय नियोजित शिक्षकों का भी ट्रांसफर पर मंथन। 


8. हर मिडिल स्कूल में कंप्यूटर की व्यवस्था जल्द। क्रय का जिम्मा HM को मिलेगा।


9. विद्यालय से ही एक शिक्षक कंप्यूटर शिक्षक के लिए नामित होंगे, उन्हें प्रशिक्षण में भेजा जाएगा।


10. TRE3 का जल्द ही विद्यालय जोइनिंग और फेज वाइज इंडक्शन ट्रेनिंग होगा।


11. नए सत्र में हर शिक्षक को एक डायरी और बच्चों को किट और पुस्तक दिया जाएगा। शिक्षकों को टैब देने पर भी विचार झारखंड की तरह। पर कोई निर्णय नही लिया जा सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post