*1 कमरे में 3 स्कूल, 12 शिक्षक हैं पर एक भी छात्र नामांकित नहीं
शिक्षा विभाग की बदहाली का जीता-जागता उदाहरण है बैजुआ पंचायत का प्राथमिक विद्यालय अल्पाहा धुरी राउत के टोला। यहां एक कमरे के भवन में तीन स्कूल संचालित हैं। स्कूल में 12 शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं। इनमें 3 बीपीएससी, 8 विशिष्ट और 1 नियोजित शिक्षक शामिल हैं। सभी शिक्षक रोज नाव, बाइक या बोलेरो से स्कूल आते हैं। स्कूल में डेस्क-बेंच भी हैं। लेकिन यहां एक भी छात्र नामांकित नहीं है। नतीजा, शिक्षक रोज स्कूल आकर समय बिताते हैं और शाम को लौट जाते हैं। प्राचार्य मुरारी कुमार ने बताया कि बच्चों के नामांकन और उपस्थिति को लेकर बीआरसी से लेकर वरीय अधिकारियों तक को बताया। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बैरिया प्रखंड की बैजुआ पंचायत में एक प्लस टू सहित कुल 13 स्कूल हैं
बैजुआ पंचायत में एक प्लस टू सहित कुल 13 स्कूल है। इसमें दो दो स्कूलों को पिछले साल दो स्कूलों में टैग किया गया है। जिसमें प्रा.वि गोबरही एवं प्रा.वि.राजघाट को उ. प्लस टू विद्यालय बैजुआ पटेरवा में टैंग कर दिया गया है। इस स्कूल में 227 छात्र एवं 22 शिक्षक है।
प्रा.वि. दरोगा चौधरी के टोला एवं प्रा.वि. शंकर सिंह के टोला को प्रा.वि. अल्पाहा धुरी राउत के टोला में टैंग किया गया है। यहां 2 शिक्षक है लेकिन बच्चे एक 12 भी नहीं है।
Post a Comment