इनएक्टिव मोबाइल पर 1 अप्रैल से UPI पेमेंट नहीं

इनएक्टिव मोबाइल पर 1 अप्रैल से UPI पेमेंट नहीं

 इनएक्टिव मोबाइल पर 1 अप्रैल से UPI पेमेंट नहीं

एनपीसीआई ने न्यूमैरिक यूपीआई आईडी को लेकर जारी किए नए निर्देश



एक अप्रैल 2025


से इनएक्टिव मोबाइल नंबर वाले उपभोक्ता यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये भुगतान नहीं कर सकेगे. इसका कारण यह है कि ऐसे उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर यूपीआई आइडी से भी अनलिंक हो जाएगा. इसको लेकर नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) ने न्यूमैरिक यूपीआई आइडी को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.


अनलिंक हो जाएगी यूपीआई


नए निर्देशों के अनुसार, अगर किसी यूपीआई यूजर का बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लंबे समय तक इनएक्टिव रहता है तो यूजर की यूपीआई आइडी भी अनलिंक हो जाएगी और वह व्यक्ति यूपीआई सेवा का इस्तेमाल नही कर पाएगा. ऐसे में यूपीआई सेवा का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सक्रिय हो. यूपीआई सेवा का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के तभी किया जा सकता है, जब बैंक रिकार्ड को सही मोबाइल नंबर के साथ अपडेट रखा जाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post