सक्षमता परीक्षा तृतीय 10 से 15 मई के बीच

सक्षमता परीक्षा तृतीय 10 से 15 मई के बीच

 जागरण संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा तीन, चार और पांच की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन 10 से 15 मई के बीच आयोजित होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 30,221 शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसका रिजल्ट 31 मई तक जारी किया जाएगा।


सक्षमता परीक्षा तृतीय में शामिल होने के लिए कक्षा एक से पांच, कक्षा छह से आठ, कक्षा नौ से 10 एवं कक्षा 11 से 12 के शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सक्षमता परीक्षा चतुर्थ एवं पंचम के लिए आनलाइन आवेदन सात से 14 मई के बीच आनलाइन किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा



तृतीय में जो अभ्यर्थी असफल होंगे वे चतुर्थ परीक्षा में शामिल होने के लिए दो से तीन जून के बीच परीक्षा शुल्क जमा करेंगे। सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का आयोजन 15 से 16 जून तक होगा। जिसका परीक्षा परिणाम 30 जून तक जारी किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा चतुर्थ के अनुत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा पंचम के लिए दो से तीन जुलाई तक आनलाइन शुल्क जमा करेंगे। सक्षमता परीक्षा पंचम का आयोजन 15 एवं 16 जुलाई को आयोजित होगी। जिसका परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक जारी


किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए पूर्व में दो फेज में सक्षमता परीक्षा आयोजन किया जा चुका है। सक्षमता परीक्षा प्रथम में 1,99,027 शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 1,87,818 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसी प्रकार सक्षमता परीक्षा द्वितीय में 80,713 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 65,716 सफल हुए ।


सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन सीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा की अवधि दो घंटा, 30 मिनट होगी। सामान्य वर्ग के लिए उत्तीर्ण होने के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, ईबीसी के लिए 34 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 32 प्रतिशत, दिव्यांग 32 प्रतिशत व महिला के लिए 32 प्रतिशत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post