ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी नहीं बना रहे हैं 1124 शिक्षक

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी नहीं बना रहे हैं 1124 शिक्षक

 ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाने में शिक्षकों द्वारालापरवाही बरती जा रही है। जबकि विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए अनुशंसा अब उनकी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगी। मंगलवार को डीपीओ स्थापना ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षक उपस्थिति की समीक्षा की जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों द्वारा हाजिरी नहीं बनाने की बात सामने आई। जिले के 2446 विद्यालयों में कुल 15955 शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। जिसमें से 13707 शिक्षकों ने पोर्टल पर अपना उपस्थिति दर्ज कराई है। जबकि 1124 शिक्षक हाजिरी नहीं बना रहे हैं। डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि सभी संबंधित बीईओ को निर्देश दिया गया है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले



शिक्षकों की समीक्षा करें। बिना कारण उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों से शोकॉज करते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वालों में सबसे ज्यादा बिहारशरीफ प्रखंड के शिक्षक शामिल हैं। कुल 128 शिक्षकों के द्वारा पोर्टल पर हाजिरी नहीं बनाई गई। जबकि हिलसा के 96, सिलाव के 82, रहुई के 79 तथा एकंगरसराय प्रखंड के 75 शिक्षकों के द्वारा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार अस्थावां-61, बेन-28, बिहारशरीफ 128, बिन्द-21, चण्डी-40, एकंगरसराय-75, गिरियक -25, हरनौत-72, हिलसा-96, इसलामपुर-56, करायपरसुराय-18, कतरीसराय-23, नगरनौसा-55, नूरसराय-59 परवलपुर-26, रहुई -79, राजगीर-57, सरमेरा-20, सिलाव-82 और प्रखंड थरथरी में 42 शिक्षकों ने हाजिरी नहीं बनाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post