11 वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन आज से

11 वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन आज से

 पटना, कार्यालय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी है। 24 अप्रैल से बिहार बोर्ड के ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (ओएफएसएस) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन होगा। 10006 शिक्षण संस्थानों में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई है।



विद्यार्थी https:// www.ofssbihar. net वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 350 रुपये है। शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन चुना गया विकल्प ही अंतिम विकल्प माना जाएगा। नामांकन के समय उसे बदला नहीं जा सकेगा। दोनों ही https://www. ofssbihar.net पर उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। इस बार से डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। राज्य के डिग्री कॉलेजों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 में नहीं रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post