जासं, सिवान : अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी फर्राटेदार
अंग्रेजी बोल सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए खास पहल की है। पहले चरण में जिले के पीएम श्री योजना के तहत चयनित 26 स्कूलों में अंग्रेजी भाषा की प्रयोगशाला बनाई जाएगी। यहां बच्चे खेल-खेल में अंग्रेजी बोलना, सुनना और समझना सीखेंगे। यह प्रयोगशाला विज्ञान और गणित के लैब जैसी तैयार की जाएगी। इस लैब में कंप्यूटर, हेडफोन और अन्य संसाधन होंगे। बच्चे इनकी मदद से संवाद करेंगे। अपनी गलतियों को सुधारेंगे। सही उच्चारण सीखेंगे। धीरे-धीरे संवाद में निपुण बनेंगे। गौर करने वाली बात है कि सरकार की यह मंशा है कि सरकारी स्कूलों के बच्चें निजी स्कूलों के बराबर हों। इसके लिए 25-25 शिक्षकों को प्रशिक्षण दी जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी बोलने के लिए प्रेरित करेंगे। भाषा पर पकड़ मजबूत करने के लिए ही प्रयोगशाला की स्थापना की जा रही है।
पीएम श्री स्कूल के मानकों में लैंग्वेज लैब का है प्रविधान: सर्व
शिक्षा अभियान के डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि पीएम श्री स्कूल के मानकों में लैंग्वेज लैब का प्रावधान है। चयनित 26 स्कूलों को मध्य विद्यालयों से टैग किया जा रहा है। विभागीय निर्देश मिलते ही प्रयोगशाला बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मिलेगा।
बोलने, पढ़ने और लिखने का कराया जाएगा अभ्यास : छठवीं से
लेकर 12वीं तक के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। अंग्रेजी विषय में दक्ष बनाने के लिए लैब में बोलने, पढ़ने और लिखने का अभ्यास कराया जाएगा। शिक्षकों को भी प्रोफेशनल डेवलपमेंट इंग्लिश टीचिंग के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे उनका ज्ञान भी बढ़ेगा। वहीं, सेकेंडरी स्तर पर गणित और विज्ञान का सिलेबस अब अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा।
Post a Comment