सरकारी विद्यालयों में आज से 15 तक प्रवेशोत्सव चलेगा

सरकारी विद्यालयों में आज से 15 तक प्रवेशोत्सव चलेगा

 सरकारी विद्यालयों में आज से 15 तक प्रवेशोत्सव चलेगा



| पटना

पटना जिले के स्कूलों में एक से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा (प्रवेशोत्सव) मनाया जाएगा। इसके तहत सभी प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालय उच्च विद्यालय में जहां कक्षा एक की पढ़ाई होती है, वहां छह वर्ष आयु के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन कराया जाएगा। इसपर नजर रखने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार छह सदस्यीय टीम गठित किया है। टीम के सदस्य नामांकन अभियान पर नजर रखेंगे और समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण कार्य करेंगे। निरीक्षण के दौरान यह देखेंगे कि विद्यालय में प्रवेशोत्सव के तहत बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है या नहीं। टीम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल कुमार, अमृत कुमार, पूनम कुमारी, कुमकुम पाठक और सरस्वती कुमारी शामिल हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सहयोग करने के लिए टीम एपीडीसी शीला कुमारी, एओ प्रिया सिंह, एपीओ ललन विश्वकर्मा, अभिलाषा झा, संध्या कुमारी, राजेश मोहन, नूतन सिंह को शामिल किया गया है। इसके अलावा एपीओ संतोषी डैनी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में होने वाले प्रवेशोत्सव का कार्य देखेंगी। डीईओ ने कहा कि आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे जिन्होंने अपना छह वर्ष की आयु पूरा कर लिया है या अगले छह माह में छह वर्ष पूरा कर लेंगे उनको आंगनबाड़ी सेविका चिह्नित करेंगी और इनकी सूची तैयार निकट के स्कूल के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगी। इसके अलावा वैसे बच्चे जो आंगनबाड़ी में नामांकित नहीं है उनको भी कक्षा एक में नामांकन कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post