152 पुरुष शिक्षकों को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर हुआ अंतर जिला स्थानांतरण

152 पुरुष शिक्षकों को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर हुआ अंतर जिला स्थानांतरण

 152 पुरुष शिक्षकों को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर हुआ अंतर जिला स्थानांतरण

जिले के 152 पुरुष शिक्षकों को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. जिले में कार्यरत ये शिक्षक अपनी पत्नी के पदस्थापन जिला में अब काम कर सकेंगे. इसके पहले विशेष परिस्थिति वाले प्रदेश के 10225 शिक्षकों का तबादला आदेश 24 मार्च को जारी किया गया था. इसमें जिले के 600 से ज्यादा शिक्षक शामिल थे. इसके दूसरे चरण में 30 मार्च को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर प्रदेश में 2151 शिक्षकों का अंतर जिला तबादला आदेश जारी किया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस आशय का आदेश रविवार को जारी किया है. अब इन शिक्षकों से दो शपथ पत्र इ शिक्षा कोष पर अपलोड कराए जायेंगे. संबंधित शिक्षकों से सहमति मिलने के बाद इनका स्कूल पोस्टिंग 10 से 20 अप्रैल के बीच किया जाएगा. इस तरह की कार्रवाई 10225 स्थानांतरित शिक्षकों के मामले



भी इसी निर्धारित अवधि में करने का आदेश जारी किया गया है. यानी दोनों स्थानांतरण आदेश का अनुपालन एक साथ किया जाएगा. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि इ शिक्षाकोष पर 2390 पुरुष शिक्षकों ने पत्नी के आधार पर स्थानांतरण का आवेदन दिया था. इसमें 239 शिक्षकों ने पटना जिले में स्थानांतरण की इच्छा जताई थी. किंतु इस


के रामप्रवेश साफी, मोद नारायण पोद्दार, विनोद कुमार, बहादुरपुर प्रखंड के शोएब अहमद अंसारी, रामकृष्ण यादव, विनोद नारायण झा, बहेड़ी प्रखंड के राजकुमार मंडल, प्रदीप कुमार झा, बेनीपुर प्रखंड के मो हबीबुल्लाह अंसारी, महेंद्र झा, रामकृष्ण मंडल, बिरौल प्रखंड के मनील कुमार कर्ण, खुर्शीद आलम, दरभंगा सदर के हरिनारायण यादव, दरभंगा नगर के धर्मेंद्र कुमार लाल, सुनील कुमार सुमन, संजय कुमार श्रीवास्तव, घनश्यामपुर के मो मंजूर आलम, जवाहर साफी, गौड़ा बौराम के सूर्यनारायण यादव, हनुमाननगर प्रखंड के हरि मोहन पंडित, मो नवाब, अखलाक मंजर


जिले में रिक्त पद होने के कारण इसे होल्ड पर रखा गया है. शेष 2151 पुरुष शिक्षकों का का तबादला किया गया है. बताते चलें इस दो चरण से पूर्व भी असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) के आधार पर 10 जनवरी को नियमित 47 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था. वही 25 फरवरी को बीपीएससी दोनों चरण में नियुक्त 260


अंसारी, हायाघाट प्रखंड के भोला साहू, विजय कुमार मंडल, मो हफिजुर रहमान शामिल है. इसी प्रकार मुक्त होने वाले अन्य बीआरपी में जाले प्रखंड के राजकुमार महतो, जयशंकर राय, रामसहाय ठाकुर, केवटी प्रखंड के सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार झा, मदन मिश्रा, किरतपुर प्रखंड के जय राम झा, मो कुतुबुद्दीन, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के नारायण प्रसाद ठाकुर, शंकर पासवान, तारिणी प्रसाद यादव, कुशेश्वरस्थान पश्चिम के चंद्र नारायण, बागेश्वर झा, मनीगाछी प्रखंड के आदित्य कुमार तिवारी, रामकुमार झा, अरुण चौधरी एवं तारडीह प्रखंड के मो, इसराइल एवं नित्यानंद चौधरी शामिल है,


शिक्षकों का तबादला किया गया था. इन दोनों चरणों के तबादले वाले शिक्षकों का स्कूल पोस्टिंग की कार्रवाई पूरी हो गई है. जबकि विशेष परिस्थिति वाले शेष दोनों चरण के शिक्षकों का तबादला आदेश 10 से 20 अप्रैल के बीच लागू किया जा सकेगा. अर्थात शपथ पत्र के आधार पर शिक्षकों स्कूल पोस्टिंग की जाएगी.

दरभंगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर कार्यरत 44 बीआरपी 31 मार्च को सेवामुक्त हो जायेंगे. इस आशय का संयुक्त आदेश विभागीय निर्देश पर डीइओ केएन सदा एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने जारी किया है. सभी कार्यरत प्रखंड साधनसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक है. उनकी सेवा विद्यालयों के अनुश्रवण के लिए ली गयी थी. किंतु शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार विद्यालय निरीक्षण से मुक्त कर दिए जाने के कारण इन्हें भी सेवामुक्त किया जा रहा है. सेवामुक्त

होने वाले सेवानिवृत शिक्षकों में अलीनगर

Post a Comment

Previous Post Next Post