शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ 19 अप्रैल को धरना

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ 19 अप्रैल को धरना

 शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ 19 अप्रैल को धरना

सारण जिले में शिक्षा विभाग के कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले छपरा कैंप कार्यालय में बैठक हुई। इसमें 19 अप्रैल को जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।



संघ का कहना है कि विभागीय कार्यालयों में बिना घूस के कोई काम नहीं होता। अधिकारी और कर्मचारी दोनों इसमें शामिल हैं। शिक्षक परेशान हैं, लेकिन


अधिकारी बेफिक्र हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।


धरने में जिले के बुद्धिजीवी, समाजसेवी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बैठक में संघ के महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, संरक्षक कैलाश पंडित, मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरी, अजय यादव, संजीव श्रीवास्तव, अधिवक्ता अभिषेक रंजन, निशांत चंदन, जलेश्वर पंडित समेत दर्जनों शिक्षक और अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post