राज्य में 22 दिनों में साढ़े छह लाख नए बच्चे पहुंचे स्कूल

राज्य में 22 दिनों में साढ़े छह लाख नए बच्चे पहुंचे स्कूल

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी विद्यालयों में चले नामांकन अभियान में छह लाख 47 हजार बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन हुआ है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर एक से 22 अप्रैल तक पहली कक्षा में नामांकन के लिए यह अभियान चलाया गया था।


इसके तहत जिला और प्रखंड के पदाधिकारियों समेत विद्यालयों के शिक्षकों तक की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। बच्चों के नामांकन का कार्य आगे भी जारी रहेगा। विभाग का सख्त निर्देश है कि एक भी बच्चा विद्यालय में नामांकन से वंचित नहीं रहेगा। विभाग में विभिन्न जिलों में अभियान के तहत हुए नामांकन की रिपोर्ट आयी है। इसमें बताया गया है कि सबसे



अधिक 45 हजार 461 बच्चों का नामांकन पूर्वी चंपारण जिले में हुआ है। वहीं, पटना जिले में 37 हजार 128 और मुजफ्फरपुर में 41 हजार 274 बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन हुआ। सबसे कम अरवल में 3738 बच्चों का नामांकन हुआ।


पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली कक्षा में 12 लाख से अधिक बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन हुआ था। इस संबंध में पदाधिकारी बताते हैं कि आगे और भी बच्चे पहली कक्षा में नामांकित किये जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post