मुजफ्फरपुर, प्रसं। टीआरई 3 की री-काउंसिलिंग के अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र जिले
में भेज दिया गया है। शिक्षा कार्यालय में इन अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। जिले में 300 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र भेजा गया है। नियुक्ति पत्र आने की सूचना मिलते ही शुक्रवार देर शाम कई अभ्यर्थी शिक्षा कार्यालय पहुंच गए। हालांकि, इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीपीएससी तीसरे चरण की काउंसिलिंग में कई का प्रमाणपत्र डाउटफुल था या काउंसिलिंग में किन्हीं कारणों से शामिल होने से वंचित रह गए थे, उनकी री-काउंसिलिंग कराई गई थी। इसमें अलग-अलग कक्षा के अभ्यर्थी शामिल थे।
Post a Comment